मेरठ, सितम्बर 8 -- नीमा अध्यक्ष डॉ. नगेंद्र ने फिलहाल आमरण अनशन और सत्याग्रह को सीएमओ के पत्र मिलने के बाद स्थगित कर दिया। डॉ. नगेंद्र ने बताया कि सीएमओ ने भेजे पत्र में कहा है कि उनके मांग से संबंधित प्रकरण में डीएम के निर्देश पर जांच प्रक्रिया जारी है। विधिक कार्यवाही एवं जांच पूरी होने तक आमरण अनशन सत्याग्रह स्थगित कर दें, साथ ही सीएमओ ने पत्र लिखकर जानकारी दी है कि आउटसोर्स कर्मचारी रुपेश कुमार पाल रजिस्ट्रेशन सेल में पटल सहायक का कार्य नहीं कर रहे हैं। सहायक पटल कार्य केशव कुमार द्वारा किया जा रहा है। नीमा अध्यक्ष डॉ. नगेंद्र एवं सचिव डॉ. यशपाल सिंह ने बताया कि इसके चलते फिलहाल आमरण अनशन सत्याग्रह स्थगित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...