काशीपुर, जून 2 -- फोटो- 03 जेएसपी 03 .... पुलिस हिरासत में आरोपी राहुल। - हत्या में इस्तेमाल चाकू, कुकर और ईंट का टुकड़ा बरामद - शक के चलते दंपति में होता रहता था झगड़ा जसपुर। ग्राम मंडुआखेड़ा में कुकर, ईंट और चाकू से वारकर पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुकर ईंट और चाकू बरामद कर लिए। महिला का उसके परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। शनिवार देर रात ग्राम मंडुआखेड़ा निवासी राहुल का खाना खाने के बाद पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया। गुस्साए राहुल ने पत्नी के सिर पर कुकर से प्रहार कर दिया। इससे बदहवाश होकर गिरी नीमा पर राहुल ने ईंट और चाकू से हमला कर हत्या कर दी। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि आरोपी राहुल हलवाई की दुकान पर काम करता था। पत्नी फैक्ट्री में काम करती थी। राहु...