गोंडा, मई 20 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के निजी लान में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराया गया। चुनाव अधिकारी डॉ. आरडी त्रिपाठी के निर्देश पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। अध्यक्ष पद पर डॉ. महमूद आलम, डॉ. ओपी पाठक उपाध्यक्ष, डॉ. प्रभात रंजन संयुक्त सचिव चुने गए। वहीं, डॉ. मोहम्मद आरिफ को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। चुनाव अधिकारी डॉ. आरडी त्रिपाठी ने पदाधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और नीमा के विकास और उन्नति के लिए उनके योगदान की अपेक्षा की। अध्यक्ष डॉ. महमूद आलम ने सभी सदस्यों से नीमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता नीमा के सदस्यों के हितों की रक्षा करना और संगठन को मजबूत बनाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...