आदित्यपुर, अप्रैल 30 -- चांडिल। नीमडीह प्रखंड के गुंडा गांव में बुधवार की तड़के सुबह दो गजराज ने जमकर उत्पात मचाया तथा घर में रखे अनाज को खाया। गजराज के हमले में घर में सो रहे परिवार के सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागने को मजबूर हुए। जानकारी के मुताबिक दो गजराज बुधवार की तड़के सुबह गुंडा गांव में उत्पात मचाया तथा लखी महतो,राघव महतो समेत चार घरों को ढाह दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वनपाल राणा प्रताप महतो वनरक्षी के साथ गुंडा गांव पहुंचे तथा नुकसान का आकलन किया। दोनों गजराज गुंडा गांव के पास ही बाना गांव के पहाड़ी में डेरा जमाये हुए था। उधर, 16 गजराजों का झुंड ने कुकड़ू प्रखंड के सिरूम एवं आसपास के क्षेत्रों में खेतों में लगे फसलों को नुकसान पहुंचाया। वर्तमान में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में करीब 23 गजराज मौजूद है। सोमवार की दे...