लखीमपुरखीरी, मई 30 -- जलालपुर में आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है। जिला पंचायत सदस्य वारिस अली अंसारी ने उसका उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कुकुहा और नीमगांव की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कुकुहा की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए, जिससे नीमगांव को 57 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए नीमगांव की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खुर्शीद खान एवं रज़ी खान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसके अतिरिक्त टूर्नामेंट के अध्यक्ष महताब आलम, मंत्री महफूज़ अंसारी, कोषाध्यक्ष वकीलुल्ला खान, उपमंत्री मुजीब खान, और सक्रिय सदस्य आसिफ अली ...