फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नीमका गांव के आसपास कूड़ा घर बनने को लेकर फैली अफवाहों पर हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने स्पष्ट तौर पर इसे गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर राजनीतिक लाभ के लिए ग्रामीणों में भ्रम फैला रहे हैं और बेवजह माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर यह चर्चा तेजी से फैल गई थी कि नीमका के पास कूड़ा घर बनाया जा रहा है। इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध बैठक भी कर ली थी। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में व्यस्त मंत्री राजेश नागर ने वीडियो संदेश जारी कर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि नीमका क्षेत्र में कूड़ा घर बनाने की कोई सरकारी योजना नहीं है। मंत्री नागर ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों और स्थानीय निकाय मंत्री स...