गंगापार, अक्टूबर 12 -- करछना क्षेत्र के नीबी गांव में रविवार को भक्ति और उत्साह के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा श्री हटौहा वीर बजरंगबली मंदिर प्रांगण से शुरू होकर डीहा गांव में समाप्त हुई। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अवधेश पांडे उर्फ सोनू के नेतृत्व में अन्य लोगों ने भी भाग लिया। प्रमुख उपस्थित लोगों में अनिल तिवारी, सुधीर तिवारी, रत्नाकर द्विवेदी, दुर्गेश पांडे, अतुल पांडे, पूलक पांडे, संदीप पांडे, महेंद्र पांडे, बृहस्पति देव शुक्ला, शिव देव शुक्ला, सुदामा प्रसाद पांडे, जय पांडे और पीयूष तिवारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...