विकासनगर, नवम्बर 28 -- वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में शुक्रवार को मानव विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। नीतू को अध्यक्ष और सुनील को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा मोहम्मद जहीर को सचिव, रवीना को सह सचिव एवं सुधांशु गोस्वामी को कोषाध्यक्ष चुना गया। कक्षा प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया, जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर से गुनगुन, बीए तृतीय सेमेस्टर से सानीया और बीए पंचम सेमेस्टर से आरती को प्रतिनिधि के रूप में चुना गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. डीएस. नेगी ने कहा कि विभागीय परिषद छात्रों में नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक कौशल और लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करने का महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाएं छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने का अवसर...