किशनगंज, जुलाई 29 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य खाद आयोग के अध्यक्ष बनने पर प्रह्लाद सरकार का सोमवार को ठाकुरगंज जैन धर्मशाला में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के द्वारा शॉल ओढ़ा कर और पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए खाद्य राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार ने अपने छात्र काल से आए राजनीति से लेकर अब तक के राजनीतिक सफर की चर्चा करते हुए कहा कि यह नीतीश सरकार है जो सच्चे कार्यकर्ताओं को सही सम्मान देते हैं। उन्होंने नीतीश सरकार के योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि आज नीतीश सरकार विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर 1100 कर वृद्धाओं के लिए राहत का साथ दिया है। वहीं 125 यूनिट बिजली फ्री कर मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए भी एक तौहफा दिया है। आज पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाकर सारे जगह ...