सहरसा, नवम्बर 21 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बिहार में एनडीए सरकार के गठन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण को लेकर गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार में उत्साह का माहौल देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को ऐतिहासिक जीत मिलने की खुशी में स्थानीय युवाओं ने उत्सव का आयोजन किया और जलेबी लोगों के बीच वितरित कर मिठास बांटी। युवाओं ने कहा कि यह दिन बिहार के लिए स्वर्णिम क्षण है। उनका मानना है कि मोदी-नीतीश की जोड़ी एक बार फिर बिहार में स्थिर और विकासोन्मुख सरकार देगी। युवाओं ने उम्मीद जताई कि नई सरकार रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना पर तीव्र गति से काम करेगी। खासकर युवा वर्ग को बेहतर अवसर और सुरक्षित भविष्य मिलने की आशा जताई गई। मौके पर सोनू भगत, रवि, र...