पटना, मई 5 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल का 20 साल बेमिसाल रहा है। 2005 में उनके सत्ता में आने के बाद पांच वर्षों में नदारद सड़कों की जगह बेहतर सड़कें बनीं और सरकारी अस्पताल जो कभी जर्जर हालत में होते थे, वे भी बेहतर ढंग से सक्रिय हो गए। स्पीडी ट्रायल की शुरुआत के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ। श्री पांडेय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि नीतीश कुमार का कार्यकाल वर्ष 1990 से 2005 के बीच लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के संयुक्त कार्यकाल की तुलना में अविस्मरणीय रहा है। सीएम नीतीश एनडीए में विकास पुरुष के तौर पर जाने जाते हैं। नतीजतन 2010 में लोगों ने राज्य की विधानसभा की 243 सीटों में से 206 सीटों के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को सत्ता में पहुंचाया। सीएम ...