पटना, नवम्बर 7 -- उग्रतारा न्यास उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सतत् प्रगतिशील कार्यों से बिहार के युवाओं के सुन्दर भविष्य का सपना पूरा हो रहा है। शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार होने से बीते दशक में बिहार की साक्षरता दर बढ़ी है। युवाओं की काबिलियत बढ़ाने के लिए रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण का पुख्ता इंतजाम हुआ। अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी-रोजगार मिला है। आज बिहार के युवा कलम चला कर स्वाभिमान से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...