पटना, नवम्बर 19 -- जदयू विधानमंडल दल की बैठक में बुधवार को पार्टी नेताओं ने एनडीए की ऐतिहासिक जीत के लिए नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने 20 वर्षों के शासन में कई मिथक तोड़े। इससे पहले ऐतिहासिक जीत के लिए जदयू विधानमंडल दल की बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इसके पहले जदयू विधायकों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था प्रकट करते हुए उनसे विधानमंडल दल का फिर से नेतृत्व करने का अनुरोध किया। बाद में बैठक के दौरान नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधानमंडल दल का नेता चुन लिया। साथ ही उन्हें नयी सरकार के गठन, दल के पदाधिकारियों के मनोनयन व अन्य विधायी कार्यों के साथ एनडीए के साथ समन्वय के लिए अधिकृत भी किया। बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह, विजय चौधरी, बि...