पटना, जून 13 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार, हिमराज राम, अनुप्रिया एवं मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों को न केवल उनका वाजिब हक दिलाया, बल्कि उनका सम्मान भी बढ़ाया। लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार ने 118 नरसंहारों का दंश झेला, जिनमें कई निर्दोषों की जान गयी। इनमें बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग थे। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि साल 2005 में सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के लिए कई क्रांतिकारी फैसले लिए। दलितों के उत्थान के लिए विभागीय बजट को बढ़ाया गया एवं दलित समुदाय के कल्याण एवं उनके विकास को लेकर कई योजनाएं चलाई गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...