पटना, दिसम्बर 18 -- मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जदयू के कोष में अपना एक महीने का वेतन दिया है। गुरुवार को पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ को उन्होंने एक अणे मार्ग में चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विधानपार्षदों और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आसीन पार्टी नेताओं के साथ पार्टी की विचारधारा में आस्था रखने वाले सभी समृद्ध एवं सामर्थ्यवान लोगों से भी पार्टी की मजबूती के लिए यथासंभव सहयोग की अपील की। नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है। न्याय के साथ विकास के पथ पर चलते हुए पार्टी ना केवल लगातार कार्यक्रम चलाती है बल्कि पार्टी के जरूरतमंद साथियों की मदद भी तत्परता के साथ करती है। इसके लिए जरूरी है कि पार्टी के कोष में कोई कमी ना हो। जदयू को अभी बहुत ल...