बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया/मैंनाटांड, बेप्र/एप्र। भाजपा नीतीश कुमार को निपटाने में लगी हुई है। महाराष्ट्र में शिंदे को दरकिनार करके जो खेल भाजपा ने खेली। वही खेल बिहार में खेलने की साजिश हो रही है। दिल्ली की रिमोंट से बिहार चलाने की योजना है। उक्त बातें कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहीं।वे बेतिया विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी वशी अहमद के पक्ष में मझौलिया के लाल सरैया में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहें थे। कार्यक्रम को पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, पूर्व विधायक सुशील पासी, राजद जिला अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी,पूर्व जिप अध्यक्ष अमर यादव, युवा अध्यक्ष संजय यादव, ओमप्रकाश क्रांति, सुनील राव आदि ने संबोधित किया। वहीं मैनाटांड़ के पिड़ारी में माले प्रत्याशी वीरेन्द्र गुप्त...