हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 25 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 120 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। ये प्रोजेक्ट दक्षिण बिहार के जिलों से जुड़े हुए हैं। इनकी घोषणा सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के दौरान की गई थी। दक्षिण बिहार की घोषणाओं से संबंधित 123 योजनाओं की विभाग स्तर से पूर्व में ही स्वीकृति दी जा चुकी है। इन योजनाओं की कुल राशि 30 हजार करोड़ रुपये है। पटना में मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष मेें मंगलवार शाम को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान कई अहम निर्णय लिए गए। इसके पूर्व उत्तर बिहार की कुल 187 परियोजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी पिछली कैबिनेट की बैठक में दी जा चुकी है। इस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश की प्रगति यात...