पटना, सितम्बर 16 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की हवाहवाई राजनीति से नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसलों से बिहार की तस्वीर बदल रही है। नीतीश कुमार के लिए बिहार का विकास ही असली एजेंडा है और उनके दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता ने यह बार-बार साबित किया है। उनके द्वारा शुरू बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने लाखों युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराए हैं। इस योजना को और सशक्त करते हुए शिक्षा ऋण को ब्याजमुक्त कर दिया गया है। यह कदम उन सभी छात्र-छात्राओं के सपनों को नया पंख देगा, जो उच्च शिक्षा लेकर राज्य और देश का भविष्य संवारना चाहते हैं। वहीं, जब राजद सत्ता में था, तब बिहार अंधकार युग से गुजर रहा था भ्रष्टाचार, दलाली और परिवारवाद ही शासन का आधार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की...