बिहारशरीफ, मई 18 -- नीतीश के गांव जाने से रोके गए प्रशांत किशोर, बोले-लोकतंत्र में यह कैसा डर प्रशासन बोला-सभा की अनुमति श्रम कल्याण मैदान में है, गांव में नहीं मामले की होगी जांच और दोषियों पर कार्रवाई फोटो: पीके 01: हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा गांव जाने वाले रास्ते पर रविवार को अधिकारियों से बात करते प्रशांत किशोर। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। प्रशांत किशोर अपनी टीम के साथ वहां दलित परिवारों की स्थिति का जायजा लेने जा रहे थे। लेकिन, प्रशासन ने उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को गांव के बाहर ही रोक दिया। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रशांत किशोर ने कहा कि निषेधाज्ञा नहीं लगी है, न ही किसी...