भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य पथ परिवहन के भागलपुर और पूर्णिया डिपो के लिए डिविजनल इंजीनियर की तैनाती बुधवार से कर दी गई है। पटना मुख्यालय से कंडम बसों की देख रेख और समय पर मॉनिटरिंग के लिए डिविजनल इंजीनियर की तैनाती की गई है। बुधवार को डिविजनल इंजीनियर नीतिश कुमार ने योगदान दे दिया है। इस मौके पर डिविजनल इंजीनियर ने बताया कि बसों की नियमित रूप से देख रेख और अन्य व्यवस्था को देखना उनकी प्राथमिकता होगी। पिछले कई सालों से भागलपुर और पूर्णिया बस डिपो में डिविजनल इंजीनियर की तैनाती की मांग की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...