जहानाबाद, नवम्बर 7 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रोहाई गांव में एनडीए प्रत्याशी पप्पु कुमार वर्मा के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हुआ है। नीतीश कुमार ने सभी वर्गों के लिए काम किया और न्याय के साथ विकास किया है। एनडीए की सरकार में शांति और सद्भाव कायम हुआ है। इसलिए एक एक वोट एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी पप्पू वर्मा को देकर भारी मतों से विजई बनाकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार भास्कर ने की जबकि सभा को जदयू प्रत्याशी पप्पू वर्मा, जदयू प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, जदयू नेता दयानंद सिंह, रंधीर पटेल, चंदन चंद्रवंशी, राकेश कुमार, गुड्डू पटेल, रालोमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र राम ने भी सं...