पटना, अप्रैल 13 -- उग्रतारा न्यास उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपरीत, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अडिग रहते हुए बिहार का कायापलट किया। उन्होंने लगातार समाजोत्थान का काम किया। अब बिहार इंफ्रास्ट्रचर , निवेश, नई फैक्ट्रियों, रोजगार का हब बन रहा है। साल 2022 के बाद यहां 1 हजार 522 स्टार्टअप निबंधित हुए हैं। बिहार के उत्पाद अमेरिका, कनाडा भेजे जा रहे हैं। नीतीश कुमार की बेदाग छवि और साख के कारण बिहार की जनता का भरोसा उन पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...