पटना, फरवरी 24 -- जदयू प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने बिहार में पलायन को रोकने के लालू प्रसाद के वादे पर पलटवार किया है। उन्होंने लालू प्रसाद से पूछा है कि वह आज किस मुंह से राज्य में पलायन रोकने का दावा कर रहे हैं। जबकि, हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में रोजगार के अवसर बढ़े और ग्रामीण इलाकों में शांति स्थापित हुई है। इससे पलायन घटा है। उन्होंने आरोप लगया है कि बिहार में पलायन का सूत्रधार तो कांग्रेस और आरजेडी का 15 सालों का शासन रहा है। वहीं, जदयू प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार द्वारा लिये गये क्रांतिकारी फैसलों ने बिहार में कृषि की दशा को बदला है। आज बिहार में रिकॉर्ड स्तर पर खाद्यान्नों का उत्पादन हो रहा है। मक्के के उत्पादन में बिहार शीर्ष पायदान पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...