पटना, नवम्बर 10 -- जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की सुनामी चल रही है। उनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सभी जातीय और सांप्रदायिक बंधनों को तोड़कर बूथों पर जो जनसैलाब उमड़ रहा, उसे बिहार के चुनावी इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। दरअसल, जनता यह महसूस कर रही है कि बिहार में विकास की यह गति रुकनी नहीं चाहिए। इसीलिए वे फिर से नीतीश सरकार ही चाहते हैं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से बिहार को सजाया और बिहार का कायाकल्प किया उससे लोग गदगद हैं और यह भाव हर बूथ पर दिख रहा है। जनता यह महसूस कर रही है कि विकास की यह गति रुकनी नहीं चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...