पटना, नवम्बर 23 -- उग्रतारा न्यास के उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमिल मिश्रा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीतिक शिष्टाचार, संवेदनशीलता और दरियादिली के मिसाल हैं। बिहार की जनता उनसे बेइंतहा प्यार करती है। मौजूदा राजनीति में हर क्षेत्र और तबके में नीतीश कुमार की साख अतुलनीय है। वे एकमात्र सर्वमान्य हैं। उन्होंने हमेशा हर चुनौती का जवाब ठोस काम से दिया है। अब नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार का तेजी से औद्योगिक विकास होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...