पटना, सितम्बर 5 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम, परिमल कुमार एवं मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और राजद पूरी तरह से असमंजस में हैं। उनके पास न तो कोई ठोस मुद्दा है और न ही जनता के लिए कोई ठोस योजना, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास की नई इबारत लिखने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में जनता अच्छी तरह समझ चुकी है कि कौन सचमुच उनके कल्याण के लिए कार्य कर रहा है और कौन केवल खोखले वादों के सहारे जनता को गुमराह करना चाहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...