नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपान) अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। एनडीए के घटक के तौर पर चुनाव लड़ रही बीजेपी के लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी और जदयू पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे ने मंगलवार को पटना के सदाकत आश्रम में प्रेसवार्ता कर कहा कि एनडीए के अंदर हालात बिगड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, "बीजेपी ने अपनी अलग उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अगर गठबंधन में सबकुछ ठीक होता, तो सीटों पर ऐलान मिलकर होता। इससे साफ है कि अंदरूनी मतभेद गहराते जा रहे हैं।" अभय दुबे ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि "जदयू अब नीतीश कुमार की पार्टी नहीं रह गई है, उस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। हालत यह...