गढ़वा, दिसम्बर 20 -- श्रीबंशीधर नगर। विश्व विख्यात बाबा बंशीधर मंदिर में शनिवार की सुबह नीति आयोग के प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव, उपायुक्त दिनेश कुमार यादव और उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान से प्रदेश व जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। बंशीधर मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीकृष्ण एवं माता राधिका का विधिवत दर्शन-पूजन एवं आरती संपन्न हुई।पूजा के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने अमन-चैन,खुशहाली और विकास की प्रार्थना की। धार्मिक अनुष्ठान के बाद उपायुक्त ने नीति आयोग के प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव को श्री बंशीधर मंदिर में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण एवं माता राधिका की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...