महाराजगंज, जनवरी 14 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा में केंद्रीय नीति आयोग की टीम ने पहुंचकर जांच की। इस दौरान टीम ने सीएचसी से मिलने वाली सेवाओं और सुविधाओं को परखा। केंद्रीय नीति आयोग के डॉ. धर्मेंद्र पांडेय ने एसीएमओ आरसीएच डॉ. राजेश द्विवेदी के साथ सीएचसी की ओपीडी, इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर, ऑपरेशन थियेटर, डिलीवरी प्वाइंट, पोस्ट नेटल वार्ड, प्रसव उपरांत केयर, दवाओं के रखरखाव, पैथोलॉजी लैब, कॉउंसलर रूम, इमरजेंसी सेवा और साफ सफाई की स्थिति देखी। इन सभी बिन्दुओं पर विस्तार से जांच की। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. एमपी सोनकर, चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद पांडेय, गजेंद्र उपाध्याय, बीपीएम शकुंतला कश्यप, काउंसलर विनोद कुमार गुप्ता, बीसीपीएम बबिता शर्मा, केशव शुक्ला, डॉ...