मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नीट, जेईई कोचिंग के लिए बच्चों का टोटा है। दो चरण की परीक्षा के बावजूद प्रमंडलों में सीट से आधे बच्चे भी नहीं मिले हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सूबे के नौ प्रमंडलों में नीट और जेईई की तैयारी को लेकर कोचिंग की व्यवस्था की गई है। इसमें नीट और जेईई के लिए 50-50 सीट निर्धारित है। इस सत्र के लिए अबतक दो बार परीक्षा ली जा चुकी है। इसके बाद सभी प्रमंडल के कोचिंग में सीटें खाली हैं। ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रिक्त सीटों के लिए तीसरी बार परीक्षा होगी। 6 जुलाई तक छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगा गया है। इसके लिए बिहार बोर्ड की ओर से 11वीं में बिहार बोर्ड के स्कूलों में ही नामांकन लेने की अनिवार्यता है। 11वीं में बिहार बोर्ड के स्कूल में नामांकित छात्र-छात्राएं ही आव...