चतरा, मई 3 -- चतरा, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चतरा में 4 मई को आयोजित नीट यूजी 2025 परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस परीक्षा में 347 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर चतरा कॉलेज के प्राचार्य मुकेश झा को ऑब्जर्वर बनाया गया है। वहीं रविकांत राम को सेंटर सुपरिंटेंडेंट और अजित कुमार मिश्रा को उप सेंटर सुपरिंटेंडेंट बनाया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालय के सभी कमरों में सीसीटीवी लगाने के साथ साथ भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सतीश लाल गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश 11 बजे से लेकर 1:30 बजे दिन तक करने का समय निर्धारित है। जबकि परीक्षा 2 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...