गाजीपुर, मई 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी) की परीक्षा छह केंद्रों पर रविवार को करायी गयी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा सकुशल संपंन हो गयी। नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट रहा। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे करायी गयी। इसमें कुल 2835 पजीकृत परीक्षार्थी थे, जिसमें 2750 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शहर में बने छह परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे। परीक्षार्थियों को परिसर में प्रवेश से पूर्व सघन तलाशी ली गयी। जिसके बाद ही प्रवेश दिया गया। केंद्र के मुख्य द्वार पर हीं नोटिस चस्पा की गयी थी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो लेकर गए थे। जो परीक्षा केंद्र पर अटेंडेंस शीट पर च...