धनबाद, मई 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। नीट यूजी के लिए धनबाद में सात सेंटर बनाए गए हैं। एक पाली में चार मई को परीक्षा होगी। परीक्षा की तैयारी के निरीक्षण के लिए डीसी माधवी मिश्रा व एसएसपी एचपी जनार्दनन सेंटरों पर पहुंचे। सेंटरों की स्थिति की जानकारी ली। सेंटरों के प्रभारियों से तैयारी की जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरे, लाइट और जेनरेटर की सुविधा, पीने के पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई। अधिकारियों ने कहा कि एक ही में परीक्षा होगी। दोपहर दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा होगी। केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय पुरुष और महिला परीक्षार्थियों की जांच होगी। पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती होगी। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी...