भागलपुर, अप्रैल 26 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में आगामी 04 मई 2025 को नीट यूजी परीक्षा (NIIT UG) शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा निष्पक्ष तरीके से संपन्न होनी है, जिसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी गाइडलाइन का अध्ययन कर लें। पेन एंड पेपर मोड (लिखित) में एक पाली में ही परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों के हर क्लास रूम में सीसीटीवी लगाए जाने हैं। सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। उक्त बातें समाहरणालय जमुई अवस्थित सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई श् राम दुलार राम ने नीट यूजी की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में शनिवार को कहीं। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में परीक्षा पूरी होगी। दोपहर दो...