जमशेदपुर, जून 11 -- नीट यूजी का परिणाम एनटीए की और से 14 जून तक जारी किया जा सकता है। गौरतलब हो कि नीट यूजी परिणाम को लेकर एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में दायर लगभग 94 याचिकाओं पर पिछले दिनों सुनवाई हुई। इंदौर के सेंटर्स पर परीक्षा देने वाले 75 कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि 4 मई को आंधी-तूफान और बिजली जाने के कारण उनका पेपर बिगड़ गया था। कोर्ट ने कहा कि एनटीए इन 75 कैंडिडेट्स को छोड़कर बाकी सभी का रिजल्ट जारी कर सकता है। कोर्ट ने मौखिक रूप से निर्देश दिया कि केवल याचिकाकर्ता 75 छात्रों का ही रिजल्ट रोका जाए, बाकी का रिजल्ट तय शेड्यूल के अनुसार जारी किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...