हरिद्वार, जून 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। नीट रिजल्ट में टॉप रैंक देने की परम्परा जारी रखते हुए कोटा क्लासेस के 24 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सफल छात्रों में तेजस्व बर्मन ने आल इंडिया रैंक 1783 हासिल कर अपने माता-पिता और संस्था का नाम रोशन किया। तेजस्व का सपना डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना है। अन्य सफल छात्रों में हिमांशु तोमर, आश्रिया साहू, श्रेयांस मलिक, शिवांश राजपाल, आफताब आलम, ईशिका पुंडीर, अभिनव शर्मा, तनवी वोरा आदि ने टॉप रैंक में अपनी जगह बनाई। महानिदेशक रवि वर्मा ने बताया कि संस्था के पांचों ब्रांच से 24 छात्रों का चयन हुआ। मैरिट लिस्ट नीचे जाने के कारण जिन छात्रों के 500 से ऊपर अंक हैं उन्हें एमबीबीएस सीट मिलने की प्रबल संभावना है। वहीं ओबीसी कैटेगरी में । संस्था ने इस वर्ष जेईई एडवांस (आईआई...