लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नीट के शनिवार को जारी रिजल्ट में शहर के कई मेधावियों का चयन हुआ है। सीएमएस के पढ़े सात छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक हासिल किये हैं। सीएमएस का दावा है कि स्कूल की विभिन्न शाखओं के पढ़े 86 छात्रों को नीट की कट-ऑफ परसेन्टाइल से अधिक अंक मिले हैं। इन्हें देश के चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने सभी चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो.गीता गांधी किंगडन ने चयनित मेधावियों को बधाई दी। इस सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि नीट में जोया खान ने 720 में से 578, इकरा फैजी ने 575, इब्राहिम मोहम्मद ने 565, सारिया ख...