औरंगाबाद, जून 21 -- मदनपुर के प्रेस रोड निवासी अमन कुमार ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले और जनरल स्टोर संचालक आशीष कुमार सिंह के पुत्र अमन ने 555 अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर अमन का हौसला बढ़ाया। अमन ने अपनी सफलता का श्रेय माता रिंकु मधुबाला देवी और पिता आशीष कुमार सिंह को दिया। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है। अमन ने सिन्हा कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद कोटा से नीट की तैयारी कर पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। समारोह में विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदत्त पाण्डेय, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, जसवंत अग्रवाल, विजय कुमार सोनी, भाजपा नेता उमा शंकर पाठक, बसंत प्...