बोकारो, जून 27 -- पेटरवार। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं मिठाई खिलाकर नीट के सफल छात्र पेटरवार निवासी सलिल सेतु प्रसाद को सम्मानित किया। लीला जानकी के पूर्व छात्र रहे पेटरवार निवासी रजनीकांत प्रसाद व नूपुर कुमारी के पुत्र सलिल सेतु प्रसाद नीट 2025 के परिणामों में राष्ट्रीय स्तर पर 6170 वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, समाज एवं विद्यालय का मान- सम्मान बढ़ाया है। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि इस विद्यालय के छात्र या छात्रा जब उन्नति के शिखर पर पहुंचते हैं तो गर्व से हमारी छाती चौड़ी हो जाती है। ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं कि ये और भी आग...