गढ़वा, अगस्त 12 -- खरौंधी। नीट में सफल प्रखंड के सुंडी गांव निवासी किसान दिनेश प्रसाद गुप्ता की पुत्री निधि गुप्ता को सोमवार को भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार सिंह आधा दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचकर सम्मानित किया। साथ ही उसके पिता को भी शुभकामनाएं दी। नीट में सफल छात्रा निधि ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा मिलेनियम पब्लिक स्कूल नगर ऊंटारी से हुई। उसके पिता उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे। इसलिए इंटरमीडिएट करने उर्सू लाइन इंटर कॉलेज रांची में नामांकन ली। वहीं रहकर कोचिंग कर नीट की तैयारी की। उसी सफलता में उसके दादा बुद्धि नारायण प्रसाद गुप्ता, पिता और मां का सराहनीय योगदान रहा है। पिता दिनेश ने बताया कि वह खुद डॉक्टर बनना चाहते थे। वह नहीं बन सके तो बेटी के मार्फत अपना सपना पूरा करना चाहता था। बेटी सफल हुई। उनका सपना भी अब पूरा होगा। ब...