दरभंगा, जून 15 -- लहेरियासराय। न्यू कॉलनी खाजासराय निवासी संजीव कुमार के पुत्र श्रेयस राज ने नीट यूजी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। श्रेयस ने कुल 720 में 537 अंक लाकर 19183 रैंक हासिल कर अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई करने की तम्मना पूरी है। श्रेयस के पिता एक दवा कंपनी चलाते हैं, जबकि मां वसुंधरा कुमारी गृहिणी हैं। श्रेयस मशहूर शिक्षक रामचंद्र लाल दास (आरसीएलडी) के पौत्र हैं। श्रेयस की बड़ी बहन मानवी श्रेया और भाई अश्मित राज पहले से ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...