दरभंगा, जून 15 -- घनश्यामपुर। प्रखंड के नदियामी गांव निवासी भोगेंद्र नारायण झा तथा शिक्षिका माधुरी कुमारी के पुत्र शुभम कुमार झा ने नीट यूजी की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर गांव सहित जिले का नाम रौशन किया है। शुभम को ऑल इंडिया रैंकिंग में 490वां स्थान तथा ईडब्लूएस केटेगरी में 29वां स्थान मिला है। शुभम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा घनश्यामपुर प्रखंड के अपने ननिहाल महथवार गांव में रहकर नाना कृष्ण कुमार मिश्र उर्फ भगवान बाबू की देखरेख में पूरी की। दरभंगा के निजी स्कूल से 12वीं करने के बाद दो वर्ष नीट की तैयारी की। अपनी सफलता का श्रेय शुभम ने अपनी मेहनत, शिक्षकों तथा परिजनों को दिया है। शुभम की सफलता से नदियामी तथा ननिहाल महथवार गांव में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...