धनबाद, जून 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में धनबाद के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। धनबाद के 40 छात्र-छात्राओं ने बेहतर रैंक के साथ नीट में सफलता पाई। मैथन की प्रकृति प्रिया ने 601 अंक प्राप्त कर देशभर में 1293 रैंक प्राप्त किया। वहीं तोपचांची के करण भास्कर सिंह ने 595 अंक प्राप्त कर देशभर में 1779वीं रैंक हासिल कर धनबाद का नाम रौशन किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के दो छात्रों ने भी स्कूल को गौरवान्वित किया। देशभर में 1786 रैंक लाने वाले संकल्प को 594 अंक व 1800 रैंक प्राप्त करने वाले यश भोजगढ़िया को 594 अंक मिले हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर समेत अन्य स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। वहीं 554 अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सिया कुमारी को देशभर म...