कुशीनगर, नवम्बर 26 -- कुशीनगर। नगर पंचायत खड्डा के नेहरू नगर निवासी अश्वनी चतुर्वेदी के पौत्र व डा. धर्मेंन्द्र चतुर्वेदी के ज्येष्ठ पुत्र डा.मधुकर चतुर्वेदी ने नीट पी जी में आल इंडिया 1115 वां रैंक पाकर सफदरजंग हास्पिटल न्यू दिल्ली में एमडी मेडिसीन में स्थान बनाने में सफल हुए हैं। कस्बे के लोगों ने उनकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। डा. मधुकर ने एम्स पी जी में भी 228 वां रैंक हासिल किया है। प्रारंभिक शिक्षा से ही होनहार रहे डा. मधुकर ने 2019 में नीट में सफलता प्राप्त कर वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है। डा.मधुकर के चयन पर सुरेन्द्र नाथ पांडेय, डा.निलेश मिश्र, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, आलोक तिवारी, सुभाष चंद गुप्त, प्रवक्ता रविन्द्र दुबे, शिव किशोर श्रीवास्तव, घनश्याम पाण्डेय, सुमंत द्विवेदी, डा.प्रमोद शुक्ला...