सीतापुर, जून 26 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सीता इंटर कालेज के पुरातन छात्र ने पिछड़ा वर्ग में 9870 रैंक लाकर नीट की परीक्षा पास की है। छात्र की सफलता पर बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है। महमूदाबाद के मनिकापुर के पुतान वर्मा के बेटे शुभांशु वर्मा ने नीट में ओबीसी में 9870 रैंक हासिल करते हुए परीक्षा पास की है। शुभांशु ने कक्षा पांच तक की पढ़ाई महमूदाबाद के सीता इंटर कालेज से, 10वीं तक कि पढ़ाई नवोदय विद्यालय खैराबाद से की। कक्षा 11 व 12 की पढ़ाई एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट से की और यहीं नीट की तैयारी भी करते रहे। शुभांशु की सफलता पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. अम्मार रिजवी, एमएलसी पवन सिंह चौहान, विधायक आशा मौर्या, सेउता विधायक ज्ञान तिवारी, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्वमंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, सीता ग्रु...