सिमडेगा, मई 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में रविवार को नीट की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में 75 छात्र शामिल होगें। नीट परीक्षा को निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया गया कि परीक्षा रविवार को अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू हो जाएगा और दोपहर 1:30 बजे के बाद प्रवेश पर रोक लग जाएगी। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है ताकि सतत निगरानी के अलावा प्रवेश द्वार पर कड़ी जांच और पहचान पत्र का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जा सके। प्रश्न पत्र खोलने एवं सीलबंद करने की प्रक्रिया सहित अन्य सभी गतिविधि की वीडियोग्राफी भी सुनिश्चित किया गया है...