जहानाबाद, जनवरी 23 -- करपी, निज संवाददाता। पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा के साथ हुई हृदय विदारक घटना के विरोध में शहर तेलपा थाना मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गत 6 जनवरी को पटना के गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया। जिसके चलते छात्रा की मौत हो गई। परिजनों एवं अन्य नागरिक समूह की दबाव में अंत्य परीक्षण कराय गया। यह एक जघन्य हत्याकांड है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी। कैंडल मार्च के माध्यम से वक्ताओं ने सरकार से त्वरित न्याय की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि बिहार की राजधानी समेत अन्य शहरों में बलात्कार की घटनाएं आम हो गई है। सरकार चुप है। एक ओर सरकार बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रतिद...