सीतामढ़ी, जून 15 -- बाजपट्टी। पटदौरा निवासी शिक्षक मनोज कुमार और गृहिणी सुंदर सुमी के पुत्र आर्यन दिव्यांशु ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट क्वालीफाई कर माता-पिता के साथ प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अपने पहले प्रयास में ही आर्यन ने 551 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 11711 तथा ओबीसी कटेगरी रैंक 4989 प्राप्त किया है। बचपन से ही मेधावी आर्यन ने सीबीएसई बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में नार्थ जोन का टॉपर बना था। आर्यन दिव्यांशु ने बताया कि माता पिता के साथ ही दादा सेवानिवृत्त शिक्षक राजदेव प्रसाद सिंह, दादी जयवती देवी उनके आदर्श है। बड़े पापा जितेन्द्र प्रसाद सिंह, चाचा सरोज कुमार सिंह ने बताया कि आर्यन दिव्यांशु की उपलब्धि पर परिवार को गर्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...