धनबाद, मई 4 -- धनबाद, विशेष संवाददाता नीट यूजी (मेडिकल इंट्रेस परीक्षा) के लिए जिले में बने सभी सात सेंटरों में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। परीक्षा रविवार को दोपहर दो बजे से होगी। इसके लिए जिले में सात सेंटर बनाए गए हैं। एसडीओ राजेश कुमार ने निषेधाज्ञा के लिए आदेश जारी कर दिया है। आदेश रविवार सुबह दस बजे से परीक्षा खत्म होने तक जारी रहेगी। आदेश में एसडीओ ने कहा है कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए निषेधाज्ञा लगाई जा रही है। निषेधाज्ञा परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर की परिधि में लगाई गई है। इस अवधि में पांच या पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक रहेगी। लाठी-डंडा तथा अन्य अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर भी रोक रहेगी। निषेधाज्ञा वाले क्षेत्रों में सभा करने जुलूस निकालने तथा लाउडस्पीकर का उपयोग करने पर भी रोक रहेग...