देवरिया, जून 21 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। शुक्रवार को नगर पंचायत सभागार में नीट के मेधावियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन क्रांति सिंह और खंड शिक्षाधिकारी गोपाल मिश्र ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नीट परीक्षा 2025 में पथरदेवा क्षेत्र के तीन मेधावी आदित्य तिवारी, अभिषेक सिंह और नीरज मद्धेशिया ने सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके सम्मान में नगर पंचायत सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। सम्मान समारोह के दौरान सफल छात्रों ने अपनी तैयारी से जुड़े अनुभव साझा किए। कंठी पट्टी निवासी आदित्य ने कहा कि कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और समय का सही प्रबंधन ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन, मॉक टेस्ट की तैयारी, अभिभावकों व शिक्...